बीजेपी (BJP) की दीया कुमारी को 8,58,690 वोट मिले. उन्होंने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर (काका) को 5,51,916 वोटों के अंतर से हराया है.
गायत्री देवी (Gayatri Devi) राजस्थान की एक मात्र ऐसी महिला थीं जो तीन बार सांसद रहीं. जुलाई 2009 में गायत्री देवी का निधन हो गया था. गायत्री देवी के सौतेले बेटे भवानी सिंह ने भी 1987 में लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए थे. भवानी सिंह की बेटी 48 वर्षीय दीया कुमारी इस बार लोकसभा चुनाव में भारी मतों के अंतर से जीतने में सफल हुईं.
दीया कुमारी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2013 में सवाई माधोपुर सीट पर चुनाव लड़कर की थी. वे वहां जीती भी थीं. दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने दीया कुमारी को टिकट नहीं दिया और तब कहा गया कि दीया चुनाव ही नहीं लड़ना चाहतीं.