शनिवार से स्कूल में अटके 350 बच्चों और टीचर्स को किया रेस्क्यू, 7 किमी की दूरी 60 किमी तय कर पहुंचेंगे रावतभाटा

राणा प्रताप सागर बांध के गेट खुलने से चामला पुलिया पर शनिवार को पानी आ गया था। इससे भैंसरोडगढ़, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ मार्ग अवरुद्ध हो गया। रावतभाटा से 4 किमी दूर स्थित मऊपुरा आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के करीब 350 बच्चे स्कूल गए थे। पानी बढ़ा तो बच्चे शनिवार को वहीं अटक गए। खाने-पीने की सुविधा को देखते हुए वहां से 3 किमी दूर इन बच्चों को भैंसरोडगढ़ के श्रीराम मंदिर स्कूल में शनिवार को ले जाया गया। वहां बच्चों के भोजन, ठहरने आदि की व्यवस्था की गई। यहां पर सभी सुविधाएं हैं। इसमें कक्षा 3 से 8 के 82 बच्चे, 9 से 12 के 268 बच्चे और कुल 50 शिक्षक हैं। आसपास के सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी भैंसरोडगढ़ में अटके हुए हैं।